Advertisement
रायपुर

छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग, सीएम भूपेश सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

रायपुर

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का रण शुरू हो चुका है. इस फेज में प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा. इस चरण में 51 पार्टियों के 958 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें 130 महिला उम्मीदवार, 827 पुरुष उम्मीदवार और 1 थर्ड जेंडर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

आज दिग्गजों के बीच मुकाबला: दूसरे चरण के चुनाव में पाटन, अंबिकापुर, रायपुर शहर दक्षिण, कोरबा, सक्ती, दुर्ग ग्रामीण, लोरमी, भरतपुर सोनहत प्रमुख सीटें हैं. पाटन में सीएम भूपेश बघेल, दुर्ग सांसद विजय बघेल और जेसीसीजी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के बीच मुख्य मुकाबला है. गरियाबंद जिले की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई गई है.

इन केंद्रों में दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. बाकी की 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतगणना 3 दिसंबर को होगी.आज 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला : इस चरण में भाजपा, कांग्रेस, जेसीसीजे, आप, बसपा सहित 51 पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे ज्यादा 122 प्रत्याशी रायपुर में हैं. जबकि सबसे सबसे कम सिर्फ 4 प्रत्याशी डौंडीलोहारा विधानसभा सीट पर पर है. सबसे ज्यादा 7 महिला कैंडिडेट सूरजपुर जिले की प्रतापपुर विधानसभा में हैं. कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा के शेराडांड मतदान केंद्र में सिर्फ 5 मतदाता हैं.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए कितने वोटर्स?: छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के चुनाव में 16314479 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाता 8141624 और महिला 8172171 मतदाता हैं 684 ट्रांसजेंडर्स वोटर्स हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 18800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply