छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा : हसदेव पब्लिक स्कूल की बस ने बाइक सवार को मारी ठोकर, अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में देवरहा मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हसदेव पब्लिक स्कूल की बस ने एक बाइक पर सवार दूधवाले को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

जानकारी के मुताबिक,  मृतक की पहचान भादा गांव निवासी जगदीश यादव के रूप में हुई है. जानकारी जगदीश यादव चांपा से दूध बांटकर अपनी बाइक से गांव लौट रहा था, तभी बच्चों को गांव छोड़ने जा रही बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी.  हादसे में जगदीश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बस को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

See also  10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए अब कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

Related Articles

Leave a Reply