छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

दीपावली में बिजली संबंधी न आए समस्या इसलिए विभाग कर रहा मेंटनेंस

 जांजगीर- चांपा। दीपावली में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए बिजली विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शहर के अलग-अलग मोहल्ले में पांच पांच घंटे तक बिजली गुलकर मेंटनेंस किया जा रहा है। 16 अक्टूबर से इसकी शुरूआत हो गई है। इसलिए शहरवासी अपना इनवर्टर, जनरेटर को तैयार रखें, क्योंकि पांच घंटे तक बिजली गुलकर मेंटनेंस किया जाएगा ताकि शहर में दीपावली में बिजली संबंधी कोई समस्या न आए।

28 अक्टूबर तक जारी रहेगी मेंटनेंस

बुधवार से शुरू होकर मेंटनेंस का काम लगातार 28 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इसके बाद टेस्टिंग की जाएगी और खराबी पाए जाने पर सिस्टम को दुरूस्त किया जाएगा। दीपावली पर्व के दौरान उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली की खपत पांच मेगावाट और बढ़ जाती है। इससे लोड शेडिंग जैसी स्थिति रहती है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली गुल की समस्या से दो चार होना पड़ता है। इन समस्याओं के निजात के लिए बिजली विभाग द्वारा लगातार मेंटनेंस का काम किया जाएगा।

बिजली उपभोक्ता रखें सावधानी

शहर में मेंटनेंस कार्य के दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के समूह में कटौती होगी। उपभोक्ताओं को चाहिए कि जब मेंटनेंस हो रहा है, अपने मीटर के बाद मुय स्विच बोर्ड बंद कर दें, ताकी जब फिर से लाइन चालू हो तो अचानक घर के विद्युत उपकरणों पर लोड न पड़े और फाल्ट होने की समस्या से बचा जा सकें। बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस के लिए अलग – अलग तिथियों में सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

कब कहां रहेगी बिजली गुल

17 अक्टूबर को 33 केह्वी श्याम एग्रो, 18 को खड़फड़ी पारा, सिटी कोतवाली, केरा रोड व आसपास क्षेत्र, 19 को जिला अस्पताल, सीएमएचओ आफिस, कालोनी, हसदेव, बिहार, आर्या रेसीडेंसी, हसदेव विहार, कृषि विज्ञान केन्द्र व आसपास क्षेत्र, 20 को एसपी बंगला, सीईओ जिपं पंचायत, दीप्ति विहार, आर्या इनक्लेव व आसपास क्षेत्र, 21 को रमन नगर, शंकर नगर, मदन पेट्रोल, गट्टानी होंडा, चांपा रोड व आसपास क्षेत्र, 22 को विवेकानंद मार्ग, राधाकृष्ण मंदिर, टेलीफोन एक्सचेंज व संबंधित क्षेत्र, 23 को शारदा चौक, बोंगापार, नेताजी चौक से कचहरी चौक व लिंक रोड व संबंधित क्षेत्र, 25 को बजरंगी पारा, रामनगर, कुबेर पारा, मुक्तिधाम, सुल्तानगर सहित संबंधित क्षेत्र, 26 को पुराना सिंचाई कालोनी, विद्यानगर, आया इनक्लेव, आईबी रेस्ट हाऊस व संबंधित क्षेत्र, 27 को पुरानी बस्ती, विष्णु मंदिर, भीमा तालाब व संबंधित क्षेत्र 28 अक्टूबर को सावित्री राइस, श्रीराम राइस मिल, नैला भाठापारा व संबंधित क्षेत्र शामिल है।

naidunia_image

Related Articles

Leave a Reply