रायपुर महिला थाने के बाहर पारिवारिक कलह से परेशान अधेड़ ने अचानक पी लिया जहर

रायपुर। राजधानी रायपुर के महिला थाना के सामने शुक्रवार को एक अधेड़ ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। अधेड़ को गंभीर हालत में उपचार के लिए आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवारिक कलह के कारण अधेड़ द्वारा कीटनाशक सेवन करने की बात पुलिस बता रही है।
थाना के सामने जिस अधेड़ ने कीटनाशक सेवन कर खुदकुशी करने की कोशिश की है, बताया जा रहा है, उसने घर से कीटनाशक लेकर निकलते हुए कहा था कि आज छोटा पैकेट बड़ा धमाका करूंगा, तब घर के लोग अधेड़ की मंशा समझ नहीं पाए थे। चंगोराभाठा निवासी राजेश श्रीवास (58) ने महिला थाना के सामने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की है।
बहू ने कहा नशे की लत से हैं परेशान
इस मामले में राजेश की बहू का कहना है कि परिवार ससुर के नशे की लत से परेशान है। वह घर पर अक्सर हंगामा करता रहता है। मना करने पर पुलिस थाने जाकर शिकायत करने की धमकी देता है। उसकी इन हरकतों की वजह से सास भी परेशान है। पत्नी, बहू तथा बेटे के साथ राजेश एक ही घर में रहता है। विवादों से मोहल्ले में भी माहौल खराब हो जाता है।




