छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: नशीले इंजेक्शन का जखीरा..बेचने के फिराक में घूम रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरिया

आज दिनांक 24 जुलाई 2021 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि काले ब्लैक कलर की पल्सर बाइक से तीन व्यक्ति नशीले इंजेक्शन लेकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिऐ झगराखांड ,खोगापानी की ओर थाना झगराखांड़ के सामने मेन रोड होकर जाने वाले हैं। मुखबिर के बताऐ स्थान थाना झगराखाड के सामने थाने के सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घेरा बंदी की गई, घेराबंदी किए जाने पर मनेद्रगढ़ की तरफ से मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-16- CC-0365 पर तीन व्यक्ति बैठे हुए लिए घेराबंदी स्थल पर पहुंचे, जो पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने का प्रयास, जिन्हें दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा जा कर पूछताछ की गई।

जो पूछताछ पर मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति अपना नाम मनीष कुर्रे पिता सीताराम कुर्रे उम्र 23 वर्ष मनेन्द्रगढ़, दूसरा व्यक्ति देवेन्द्र दास पिता चेतनदास पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी मनेद्रगढ़ एवं सागर यादव पिता सत्यानंद यादव उम्र-19 वर्ष निवासी-अहमद कालोनी बंगाली मोहल्ला निवासी मनेद्रगढ़ का रहने वाले बतलाऐ। सूचना की जानकारी देकर उनके कब्जे में रखें बैग की तलाशी लेने के प्रावधानों से अवगत कराया जाकर एनडीपीएस एक्ट में निहित प्रावधानों का पालन करते हुए बिधिवत तलाशी ली गई, तलाशी पर कुल-150 नग 10-10 ML वाले एविल नशीले इन्जेक्शन तथा 150 नग 2-ML के रेक्सोजेसिक नशीले इन्जेक्शन कुल कीमती- 7,356 रुपये का बरामद हुआ, जिन्हें गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर पुलिस कब्जे लिया गया,आरोपी गणों का कृत्य धारा 21-(सी)एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत दण्डनीयअपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं विवेचना उपरांत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा पर न्यायालय पेश किया जाऐगा।

Related Articles

Leave a Reply