छत्तीसगढ़

राजनांदगांव तुमड़ीबोड़ पुलिस फायरिंग रेंज में विस्फोटक से बच्चा घायल, खेलते खेलते पहुंचा लड़का

राजनांदगांव

तुमड़ीबोड़ चौकी क्षेत्र के तिलईरवार गांव के पास पुलिस का फायरिंग रेंज बना हुआ है. रविवार को एक बच्चा अपने साथियों के साथ खेलते खेलते वहां पहुंच गया. इस दौरान बच्चे ने एक विस्फोटक को अपने हाथ में उठा लिया. जिससे विस्फोटक बच्चे की हाथ में फट गया और बच्चा घायल हो गया.

परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप: बच्चे के घायल होने की सूचना गांव वालों को लगी. घरवालों तक बात पहुंची. जिसके बाद माता पिता और गांव वाले तुरंत बच्चे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे. बच्चे के पिता के मुताबिक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे जिसके बाद बच्चे को लेकर निजी अस्पताल लेकर गए. जहां बच्चे का इलाज चल रहा है. बच्चे के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिस जगह पर फायरिंग रेंज बनी हुई है वह सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है.

फायरिंग रेंज वालों की गलती है. बाउंड्री भी नहीं है, तार का घेरा भी नहीं है. खेलते खेलते बच्चे चले जाते हैं. दूसरी बार इस तरह की घटना हुई है. -बच्चे का पिता

मामले की जांच का आश्वासन: राजनांदगांव एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि बालाघाट से कोबरा बटालियन तुमड़ीबोड़ फायरिंग रेंज में आई थी. इसकी यूनिट गोंदिया में हैं. पूरे मामले की जांच की जाएगी. बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

तुमड़ीबोड़ फायरिंग रेंज में बच्चे के हाथ में विस्फोटक फटा है. बच्चे का इलाज चल रहा है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. – राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी

पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है. साथ ही वैधानिक कार्रवाई के अनुसार बच्चे के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है. लेकिन सवाल ये है कि कब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी.

Related Articles

Leave a Reply