तालाब में नहाते समय मुंह में मछली फंसी, आपरेशन कर निकाली गई मछली
अकलतरा
अकलतरा के गांव करूंमहू में आज एक बालक के गले में नहाते समय मुंह में मछली फंस गई जिसे ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया । बताया जा रहा है कि आज लगभग 11:00 बजे गांव का रहने वाला कक्षा आठवीं का छात्र समीर नेताम पिता कुंवर नेताम नेट तालाब में नहाने गया हुआ था । तालाब में काफी देर तक तैरता रहा उसके बाद उसने तालाब के अंदर डुबकी लगाई और डुबकी लगाकर मुंह खोलकर अपनी मुंह के अंदर भरने की कोशिश की ।
मुंह के अंदर पानी भरने की कोशिश करते समय एक मछली मुंह के अंदर चली गई और गले में अटक गई । इससे समीर छटपटाने लगा और बाहर निकल कर मछली निकालने की कोशिश की लेकिन मछली गले के बीच में अटकी हुई थी इसलिए वह नहीं निकाली जा सकी । वहां तालाब में नहा रहे लोगों ने इस घटना की सूचना उसके पिता को दी । उसके पिता कुंवर नेताम ने अपने बेटे समीर नेताम को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने बिलासपुर रेफर कर दिया अकलतरा सी एच सी में मछली निकालने में असमर्थता जताने पर पिता ने बिलासपुर तोरवा के लाइफ केयर हॉस्पिटल ले गए वहां लगभग 10 मिनट चले छोटे से ऑपरेशन के बाद मछली गले से बाहर निकाल ली गई और समीर नेताम पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है । यह ऑपरेशन डॉक्टर आर के कश्यप छाती रोग विशेषज्ञ के द्वारा किया गया । परिजनों ने बताया कि यह मछली लगभग 3 इंच लंबी थी और यह मछली केवई प्रजाति की थी । बताया जाता है कि केवई मछली के कांटा लगने से बुखार आ जाता है और यह मछली खतरनाक और स्वादिष्ट मानी जाती है । इस तरह की घटना अकलतरा क्षेत्र में पहली बार घटी है जिसमें किसी ने मछली निगल ली हो । अब तक चाबी , सिक्के आदि निगलने की घटना सुनने में आती रही है परंतु मछली निगलने की घटना अकलतरा में पहली बार सुनने को मिली है