छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, 12 डिग्री तक गिरा तापमान, रायपुर में गिरे ओले
रायपुर
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आंधी तूफान गरज चमक के साथ बारिश गिरने की संभावना जताई थी. इन तीन दिनों के दौरान कई जगहों पर आंधी तूफान गरज चमक के साथ बारिश भी हुई. मंगलवार सुबह रायपुर के साथ ही एक दो जगहों पर ओले गिरे. लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ठंड का एहसास होने लगा. बारिश से शहरों में अधिकतम तापमान 3 से 12 डिग्री तक नीचे गिर गया है.
10 से 12 अप्रैल तक फिर होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया “10 से 12 अप्रैल तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक एक द्रोणिका ( ट्रफ़) 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी रायपुर में चार दिन पहले तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था जो सोमवार को 29 डिग्री पर पहुंच गया.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीजापुर में 35.5 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.02 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया.