इजरायली हमले के बाद ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव, उड़ानें रद्द, पूरी दुनिया में युद्ध का खतरा
ईरान
ईरान के हमलों के बाद इजरायल ने एक बार फिर ईरान के इस्फहान शहर पर हमला शुरू कर दिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला सोमवार तक होने वाला था, लेकिन इजरायल ने पहले ही अटैक शुरू कर दिया है, जिसके बाद ईरान ने अपने डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है. साथ कई शहरों में उड़ानों को रद्द कर दिया है. ईरान के हमले के बाद अमेरिका नें चिंता जताई थी कि इजरायल ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला कर सकता है. इस हमले में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, फिलहाल अभी तक न्यूक्लियर इकाई को नुकसान हुआ है या नहीं इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन ईरान की न्यूक्लियर इकाइयां इस्फहान शहर में भी हैं.
इजरायल के हमले के बाद अब पूरी दुनिया में युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है, क्योंकि रूस-यूक्रेन का युद्ध सालों से चल रहा है. दूसरी तरफ इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है. अब इस युद्ध में फिलिस्तीन के साथ खुले तौर पर ईरान सामने आ गया है. वहीं दूसरी तरफ रूस ने ईरान को सहयोग करने की बात कही है. पहले से ही इजरायल के साथ अमेरिका खड़ा है. इस तरह से यह जंग दो भागों में बंट सकता है और कई देश इसमें शामिल हो सकते हैं.
खामेनेई के जन्मदिन पर इजरायल ने किया हमला
इजराइल की तरफ से एयरस्ट्राइक की खबर उस वक्त सामने आई है, जब आज ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं. खामेनेई 1989 से ईरान के सुप्रीम लीडर हैं. अमेरिकी प्रसारक एबीसी न्यूज के अनुसार, इजरायल ने ईरान में एक साइट पर मिसाइल हमला किया है. ईरान की फार्स समाचार एजेंसी ने इस्फ़हान प्रांत में विस्फोटों की सूचना दी है और राज्य टेलीविजन ने बताया है कि कई शहरों में उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं.
ईरान के दूतावास हमले के बाद बढ़ा विवाद
दूसरी तरफ सीरिया और इराक में भी विस्फोट की खबरें आईं हैं, फिलहाल इसपर अभी विस्तार में जानकारी नहीं मिल सकी है. 1 अप्रैल को सीरिया में ईरान के दूतावास पर संदिग्ध इजरायली हमले के बाद ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था. अब इसके जवाब में इजरायल ईरान में बम फेक रहा है. इजरायली हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के दो जनरलों सहित 13 लोग मारे गए थे.