जांजगीर: फर्जी ॠण पुस्तिका बनाकर 22 लाख का लोन लेने मे मदद करने वाला पटवारी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा
बिर्रा थाना अंतर्गत ग्राम सिलादेही मे पदस्थ पटवारी द्वारा अपने पदीय कर्तव्य के प्रति कदाचरण करते हुए अन्य व्यक्ति की जमीन पर फर्जी ॠण पुस्तिका तैयार करने वाले पटवारी को बिर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार बिर्रा थाना अंतर्गत ग्राम देवरानी निवासी नम्मू पटेल पिता भोकलो पटेल उमर 67 वर्ष ने बिर्रा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया और बताया कि सिलादेही मे पदस्थ पटवारी हल्का नंबर 11 दयाराम साहू निवासी तालदेवरी तथा परमानंद कर्ष पिता किरी कर्ष ग्राम पवनी थाना बिलाईगढ़ जिला साऱगगढ़ दोनो ने मिलकर ने नम्मू लाल पटेल की जमीन जिसका खसरा नंबर 104/2, 334/1 ,482/3 , 733/3,756/6, 1045/4 , 1513/3 , 1513/3, आदि जो लगभग 2.5 एकड कृषि भूमि है ,को कूट रचना करते हुए परमानंद किरी के नाम 12 एकड़ बना दिया और आनलाइन बी वन खसरा बनाकर आनलाइन कर दिया और तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक का फर्जी हस्ताक्षर और सील लगा दिया। इसके आधार पर परमानंद कर्ष ने एचडीएफसी बैक गरियाबंद जिले के राजिम से 22 लाख का लोन 24.5.2023 को निकाल लिया था। इस मामले के दर्ज होते ही 420,467,468,471,34,120 धारा के तहत सबसे पहले एचडीएफसी बैक मैनेजर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी। तत्पश्चात परमानंद किरी को गिरफ्तार किया है । इस मामले मे पटवारी दयाराम साहू द्वारा स्वीकार किये जाने कि उसके द्वारा फर्जी हस्ताक्षर किया गया था ,उसे 13.5.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । पटवारी दयाराम साहू के सहयोगी ताराचंद पटेल को भी इस मामले मे सहयोग करने के अपराध मे गिरफ्तार कर लिया गया है । इस मामले मे थाना प्रभारी कृष्ण सिंग, सहा.उप निरीक्षक रजेट लाल यदु, रघुवीर यादव, दीपक तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।