कोविड से सुरक्षा उपायों को अपनाने नागरिकों को जागरूक करने SDM रेना जमील ने नगर में किया फ्लैग मार्च

सक्ती
सोमवार को एस डीएम रेना जमील के साथ पुलिस व राजस्व विभाग नगर पालिका अधिकारियों ने नगर के प्रमुख मार्गां में वाहनों का सायरन बजाते हुए फ्लैगमार्च किया। अधिकारियों ने गौरव पथ बुधवारी बाजार कंचनपुर हटरी नवधा चौक अग्रसेन चौक रोड आदि मार्गों में फ्लैगमार्च किया। फ्लैगमार्च के साथ-साथ लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निर्धारित समय में बंद करने, दुकानदारो को कर्मचारियों और ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने कहा गया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव एवं सुरक्षा के लिए एसडीएम जमील द्वारा सभी आवश्यक तैयारीयां की जा रही है। इसके लिए आमजनों को जागरुक करने के लिए निर्देश दिये गये साथ ही नगर पालिका सीएमओ को नगर में लगे हुए सभी होडिंग बोर्ड पर कार्यवाही करते हुए नियमानुसार लगवाने की बात कही भी उन्होंने कहा कि होर्डिंग लगाने वाले नगरपालिका से अनुमति लेकर चिन्हांकित क्षेत्र मे ही लगाए एवं होर्डिंग लगाने वालों से नियमानुसार शुल्क लिया जाए जमील ने मार्ग में आने जाने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाने की अपील की साथ ही सड़क किनारे में अव्यवस्थित दुकान को व्यवस्थित जगह में लगाने के निर्देश दिए ताकि मार्गों में आने जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े सभी दुकानदारों को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अपने दुकानों के सामने गोल घेरा बनाए और ग्राहकों को दूरी बनाने के लिए अवगत कराएं अगर आप लोगों के द्वारा शासन के कोविड-19 के नियम शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी तथा दुकानों में बिना मास्क के पाए जाने पर 500 शुल्क की चालानी कार्रवाई की जाएगी फ्लेगमार्च में एसडीओपी शोभराज अग्रवाल प्रभारी तहसीलदार शिवकुमार डनसेना थाना प्रभारी रूपक शर्मा नायब तहसीलदार आशीष कुमार पटेल नगर पालिका सीएमओ प्रवीण कुमार गहलोत सहित पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारीगण शामिल थे.