छत्तीसगढ़ में जवानों का बड़ा ऑपरेशन: अबूझमाड़ अब नहीं रहा नक्सलियों का सेफ जोन, 8 ढेर
दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ इलाका नक्सलियों के लिए अब तक सेफ जोन माना जाता रहा है. अब नक्सली विरोधी अभियान में तेजी आने के बाद फोर्स के हाथ खुल गए हैं. चारों दिशाओं से सुरक्षा बलों की सर्चिंग जारी है. इसी सर्चिंग के दौरान कई मुठभेड़ हुई. पर अब फोर्स अबूझमाड़ जैसे नक्सलियों के मांद में घुसकर नक्सलियों को मार गिराने में कामयाब हो रही है. बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सरहदी क्षेत्र में 23 और 24 मई को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में 4 महिला नक्सली भी शामिल है.
ग्राउंड जीरो पर न्यूज़ 18 की टीम जब पहुंची तब वहां कुछ ऐसी सामग्री बरामद हुई, जो नक्सलियों ने पहाड़ियों में फेक रखा था. इसमें 3 बॉक्स लोहे मिले. माना जा रहा है कि यह बॉक्स कारतूस बनाने के उपयोग में लाई जाने वाली होगी. साथ ही जला बैलट यूनिट हुआ मिला, जिसे नक्सलियों ने कहीं से लूटा होगा. फिलहाल यह माड़ का एरिया अब नक्सलियों के लिए सेफ जोन नहीं रहा. अब यहां फोर्स का मूवमेंट जारी है.