छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर: पिपरदा के जंगल में अनेक गायों की मौत, गायों के मिले कंकाल

जांजगीर-चांपा। अकलतरा विकासखंड और बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पिपरदा के जंगल में कई गायों के कंकाल मिले और चार से पांच गायों की शव मिली है। मिली जानकारी अनुसार अकलतरा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पिपरदा के निजी रिसार्ट के बगल के जंगल में आज कुछ युवक घूमने और दौड़ का अभ्यास करने गए थे। तब उन्होंने देखा कि गायों के कंकाल कई जगह पड़े हुए हैं जब वे आगे बढ़े तो देखा कि जंगल में बने प्राकृतिक नाले में चार से पांच गाय मृत पड़ी है और उनमें से दो जिंदा भी थी और बहुत सारी गाये आसपास चर रही थी और कुछ गाये बीमार सी बैठी है इस पर उन युवकों ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों बाबा शर्मा, क्षितीज कुमार को फोन किया। गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मंजीत सिंह और सदस्यों ने इसकी सूचना बलौदा थाना और रायपुर गौ सेवा आयोग को भेज दी है।

चंगोरी जैसी घटना की पुनरावृत्ति

विदित हो कि पिछले वर्ष दिसंबर में चंगोरी के गोठान में लगभग चालीस गायें मरी पाईं गईं थीं जिसकी जांच हुई और चौकीदारों को जेल भेजा गया लेकिन जिम्मेदार सरपंच और सचिव को आंच तक नहीं आयी । इस बार तो ये गायें जंगल में पायी गई है और सरपंच का कहना है कि ये गाये हमारे गांव की नहीं है और न जाने ये कैसे जंगल में चलीं गईं हैं हम लोगों ने दया करके पैरा दे दिया था। इस मामले में एस डी एम अकलतरा और जनपद पंचायत सीईओ अकलतरा से वर्जन लेने काल किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।

See also  पांचवें दिन भी इंडिगो संकट जारी: रायपुर से उड़ान भरने वाले 7 फ्लाइट्स कैंसिल, एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री

Related Articles

Leave a Reply