रेप के आरोप में युवा कांग्रेस का प्रदेश सचिव गिरफ्तार , पुलिस कर रही पूछताछ

रायपुर : युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आमिर सिद्दिकी को दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पद्मनाभपुर थने में दर्ज FIR के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत की थी कि आमिर सिद्दिकी ने 2015 से उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी की बात दोबारा उठाई तो आरोपी ने इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को सुपेला से गिरफ्तार कर लिया। पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 376 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस अब पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच कर रही है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है।
आमिर सिद्दिकी की पहचान केवल एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में नहीं, बल्कि विधायक देवेंद्र यादव के बेहद करीबी के रूप में भी होती है, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है।