छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
सक्ती: करौवाडीह में मुक्तिधाम से मृतक की हड्डियां चोरी, परिवार में आक्रोश

सक्ती। जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत करौवाडीह से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव के निवासी गरीब दास मनहर का सोमवार को अचानक निधन हो गया था और उनका अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया था।
आज जब मृतक के परिजन अस्थि लेने मुक्तिधाम पहुंचे, तो यह खुलासा हुआ कि मृतक की हड्डियां गायब हैं।
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 9 बजे ही गांव के दो लोग अस्थियां लेकर चले गए थे और मुक्तिधाम में पैर के निशान भी पाए गए हैं।
मृतक के परिजनों ने इस मामले की शिकायत जैजैपुर थाने में दर्ज कराई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
फिलहाल पुलिस ने गांव के दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।




