छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जिला अस्पताल जांजगीर में “लकवा” का हुआ सफल इलाज़

जांजगीर के जिला अस्पताल में श्री गुलाब सिंह , उम्र 62वर्ष, निवासी जांजगीर , वार्ड नंबर 16 को सुबह ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ बाएं हाथ, पैर में लकवा व मुंह का तिरछापन हो गया था और हालात बहुत गंभीर था। जिला अस्पताल जांजगीर में 2.5 घंटे के अंदर मरीज पहुंच गया। समय पर पहुचने के कारण, ड्यूटी डॉक्टर पुष्पेंद्र पटेल बीमारी का सही अनुमान लगा के मेडिसिन
विशेषज्ञ डॉ. शाहबाज खांडा (एम. डी मेडीसीन) को बुला लिया और स्थित को समझ कर तुरंत मरीज को आपातकालीन आई सी यू में शिफ्ट कर सीटी स्कैन करवा कर ब्लड प्रेशर कम करने का दवाई शुरू करके बीपी कम होने पर आधा घंटा के अंदर “थ्रोमबोलाइसिस” प्रकिया सफलतापूर्वक किया गया। इसके बाद डॉक्टर ऋतुराज सिंह ने फिजियोथेरेपी की शुरुआत करके इस इलाज में सहायता दी।


मरीज के गंभीर हालात से बाहर आने से फिर से पूरे परिवार में खुशी है मरीज और उनके परिजनों ने इस सफल इलाज़ के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टर शाहबाज खांडा (एम. डी. मेडिसिन) समस्त “आपातकालीन टीम” व “प्रबंधक टीम” का धन्यवाद किया! इस सफल निष्ठापूर्ण काम के लिए


नर्सिंग स्टाफ:- शशि थवाईत, ज्योति कश्यप , स्वप्निल प्रकाश , सुष्मिता सिंह, अर्चना, अमृता राजेश कवर , विक्रम,रोजमेरी, प्रशिता आशावान
फार्मासिस्ट:- प्रकाश कश्यप, सुरेश राठौर,योगेश देवांगन, एस. चतुर्वेदी
सीटी स्कैन टेक्नीशियन – दिनेश
वार्ड बॉय – बलराम, प्रदीप ,अक्षय , प्रवीण, रमेश , बिंझवार, चेतन
गॉर्ड: विक्रम, परमेश्वर, पुष्पेंद्र
स्वच्छक- दीपक , संजय, धनंजय इन सभी की मेहनत से ही ऐसे गंभीर मरीजो का सफल इलाज़ संभव है|

Related Articles

Leave a Reply