छत्तीसगढ़रायपुर

CG ब्रेकिंग: प्रदेश के 33 जिलों के प्रभारी सचिव किये नियुक्त, देखिये किसे किस जिले की मिली जिम्मेदारी

रायपुर 1 जुलाई 2024। राज्य सरकार ने जिलों के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त  कर दिया है। एसीएस रेणुजी पिल्ले को धमतरी, सुब्रत साहू को दुर्ग, ऋचा शर्मा को बस्तर और मनोज पिंगुआ को बिलासपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया है। वहीं प्रमुख सचिव निहारिका बारिक जहां रायपुर की प्रभारी सचिव होंगी, वहीं सोणमणि बोरा जांजगीर चांपा की जिम्मेदारी दी गयी है।

देखें सूची –

Related Articles

Leave a Reply