छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

प्लेटफार्म में महिला ने दिया बच्चे को जन्म: महिला को उठा दर्द तो परिजनों ने चैन खींच कर रोकी ट्रेन…

जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा के रेलवे स्टेशन में बीते मंगलवार की शाम लगभग 6.30 बजे दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में गीता कुमारी 25 वर्ष पति रूपेश महतो को दर्द उठा तो घरवालो ने ट्रेन की चेन खींच कर ट्रेन रोकी और स्टेशन मे ही गीता कुमारी को लडका पैदा हुआ। इस खबर को सुनकर स्टेशन मास्टर द्वारा जय मां कर्मा गाड़ी के संचालक पारस साहू को फ़ोन लगाया गया। इस सूचना के मिलते ही एम्बुलेंस टीम के द्वारा मां और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अकलतरा लाया गया जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ है। ये परिवार हैदराबाद से सीता मढ़ी बिहार पिपरा घाट जा रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply