बिहार में आंधी, बारिश और बिजली गिरने के कारण 58 लोगों की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

पटना.
बिहार के अलग-अलग शहरों में गुरुवार दोपहर बाद अचानक से मौसम मे बदलाव आया गया. देखते ही देखते आसमान में बादल छाए और तेज हवा के साथ जबरदस्त बारिश शुरू हुई और इसके साथ ही बिजली कड़कने और वज्रपात की वजह से बिहार के कई जिलों में लोगो के ऊपर बिजली गिरने से मौत की खबरे आने लगी. बिहार में मौसम बिगड़ने के कारण बड़ा नुकसान हुआ है. दरअसल बिहार के अलग-अलग जिलों में गुरुवार को आंधी और बिजली गिरने के कारण 58 लोगों की जान चली गई. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के 15 जिलों में 58 लोगों की मौत हो गयी है.
बिहार में बिगड़ते मौसम और तेज हवाओं के कारण कहीं जिलों में दीवारें गिर गईं और कहीं पेड़ उखड़े और कई जगहों पर झोपड़ियां उखड़ गयी. आंधी और तेज बारिश के कारण बिहार के नालंदा जिले में सबसे अधिक 22 लोगों की मौत हुई है. वहीं इसके अलावा भोजपुर में 5, गया में 3, गोपालगंज, पटना, जहानाबाद, अरवल और मुजफ्फरपुर में 1-1 व्यक्ति की जान गई. नालंदा के मानपुर के नगमा गांव में मंदिर पर पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हो गयी. वहीं बिहारशरीफ के चांदपुर में 2, नालंदा खंडहर, सिलाव और गिरिचक में 1-1 व्यक्ति की जान चली गयी. इसके अलावा इस्लामपुर में पुल गिरने से 3 लोगों की जान चली गई. मसाही के दिघवां गांव में सिट पर ईंट गिरने से एक महिला की जान चली गयी.
नालंदा में आंधी की वजह से एक बड़ा पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हुई. वहीं पुल धंसने से दादी-पोता-पोती ने जान गवाई . भोजपुर में आंधी से माहुली घाट पीपा पुल टूटा. वहीं पुनपुन में एक महिला की मौत हो गई. तेज आंधी पानी की बजानी दिल्ली हावड़ा और झाझा किउल मेन लाइन पर ट्रेन का परिचालन बाधित हुआ. आंधी और बारिश की वजह से फसल को काफी नुकसान पहुंचा, जिसमें सबसे ज़्यादा गेंहू, मक्का, आम और लीची की फसलों को नुक़सान पहुंचा है, जिससे किसान काफी प्रभावित हुए हैं. ठनका की चपेट में आने से सीवान में 4, जमुई में 3, सहरसा, अररिया और सारण में दो-दो, पटना, जहानाबाद, भोजपुर, दरभंगा, अरवल, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, कटिहार, भागलपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गयी.
वहीं भीषण आंधी-पानी एवं वज्रपात से राज्य के विभिन्न जिलों में 25 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भीषण आंधी-पानी से नालंदा में 18, वज्रपात से सीवान में 02, कटिहार में 01, दरभंगा में 01, बेगूसराय में 01, भागलपुर में 01 और जहानाबाद में 01 व्यक्ति की मौत पर काफी मर्माहत हूं. प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.