छत्तीसगढ़

टॉयलेट में हो गया महिला का प्रसव, बाथरूम शीट में फंस गया बच्चा

अंबिकापुर: शनिवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के एमसीएच में टॉयलेट गई महिला का प्रसव बाथरूम शीट में हो गया. महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया है इस बात की जानकारी भी महिला को नहीं लगी. महिला वॉश रूम से आने के बाद अपने बेड पर सो गई. करीब आधे घंटे के बाद महिला को लगा कि उसका पेट खाली हो गया है. इसके बाद महिला ने शोर मचाकर इस बात की जानकारी नर्सों और वहां मौजूद लोगों को दी. आनन फानन में अस्पताल के कर्मचारियों ने सफाई कर्मियों को मौके पर बुलाया. सफाई कर्मियों ने टॉयलेट शीट तोड़कर पाइप में फंसे बच्चे को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. बच्चे को फिलहाल मेडिकल कॉलेज में वेटींलेटर पर रखा गया है. बच्चे की निगरानी एक्सपर्ट डॉक्टरों के द्वारा की जा रही है.

दरअसल सूरजपुर जिले के प्रतापपुर निवासी रामपति बाई 6-7 महीने की गर्भवती थी. 13 नवम्बर को महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन प्रतापपुर सीएचसी लेकर आए. महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे उपचार के लिए राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रेफर कर दिया गया. जिसके बाद महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीन संचालित एमसीएच अस्पताल के एएमसी-2 वार्ड में भर्ती किया गया.

See also  सीएम साय का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन में हो सकता है बदलाव

Related Articles

Leave a Reply