कोरबा

नर्स का अपहरण: ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही थी, मेन गेट के सामने से खींचकर गाड़ी में बैठाया और भागे आरोपी

कोरबा

जिले में बदमाश नर्स को उठाकर ले गए हैं। वो रात को ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान अस्पताल के मेन गेट के सामने ये घटना घटी। बिल्कुल फिल्मी अंदाज में कुछ बदमाश स्कार्पियों से उतरे और महिला को खींचकर गाड़ी में जबरदस्ती बैठाया और भाग गए हैं। आसपास के लोग कुछ कर पाते कि उसके पहले ही बदमाश भाग गए। मामला हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, भटोरा निवासी कुमारी साहू रात को करीब 8.45 बजे ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही थी। वह भिलाईबाजार पीएचसी ( प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में नर्स के पद पर पदस्थ है। वह जैसे ही अस्पताल के सामने स्कूटी से उतरकर अंदर जाने लगी, वैसे ही कुछ बदमाश सफेद स्कार्पियो से पीछे से आए और नर्स को गाड़ी सहित टक्कर मार दी। टक्कर से नर्स वहीं जमीन पर गिर गई। इसके बाद गाड़ी से 2 बदमाश उतरे और उसे खींचकर गाड़ी में बैठाकर भाग गए। पता चला है कि महिला नर्स के 2 बच्चे हैं। एक लड़का है जो 12वीं कक्षा में पढ़ता है। एक लड़की है जो कोरबा में रहकर नर्सिंग कर रही है। कुछ समय पहले कुमारी साहू के पति का निधन हो गया था। कुमारी मूल रूप से बलौदाबाजार के भटगांव की रहने वाली है। वो यहां काम के चलते भटोरा में रहती है। बताया गया कि घटना के वक्त आसपास के लोग भी वहां मौजूद थे। उन्होंने ही इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गाड़ी में 2 लोग पहले से अंदर बैठे थे। 2 लोग बाहर आए थे। अस्पताल के मेन गेट से रोड थोड़ी दूर है। हम वहां पहुंच पाते कि बदमाश भाग गए। घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी। खबर लगने के बाद बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी भी मौके पर गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply