छत्तीसगढ़

बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन की मौत, 2 झुलसे भी, पेड़ के नीचे खड़े थे सभी

बलरामपुर

आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं नाबालिग सहित 2 लोग झुलस गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, राजपुर क्षेत्र के दुप्पी गांव निवासी शिवलाल गोड़ (20) पुत्र लाल बहादुर गोड़, उसका भाई राजपाल गोड़ (35), राजपाल का 6 साल का बेटा शुभम व 10 साल का विनोद और रूप नारायण गोड़ की 10 साल की बेटी काजल सभी रविवार शाम 5 बजे सरनापारा खेत में आलू लगा रहे थे। अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। सभी लोग खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश होने के कारण सभी पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। स्थानीय लोगों ने निजी वाहन की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में 10-10 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। आकाशीय बिजली गिरने से शिवलाल गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद, काजल, शुभम और राजपाल गंभीर रूप से झुलस गए। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अंबिकापुर के होली क्रॉस अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान विनोद और काजल ने भी दम तोड़ दिया, जबकि राजपाल और उसके 6 साल के बेटे शुभम की हालत गंभीर बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान गुलाब रविवार शाम आंध्र प्रदेश के गोपालपुर और ओडिशा के कलिंगपट्‌टनम तट से टकराने के बाद छत्तीसगढ़ में भी मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने चक्रवात के कमजोर होकर बस्तर जिले में सोमवार को प्रवेश करने की संभावना जताई है। इसके चलते बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर कोंडागांव और कांकेर में भारी में भारी बारिश की संभावना है। वहीं रायपुर और दुर्ग संभाग भी प्रभावित होंगे। बताया जा रहा है बालोद, धमतरी और गरियाबंद में भारी बरसात हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply