छत्तीसगढ़

आगामी 24 घंटे में उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

बिलासपुर

दक्षिण पश्चिम बिहार में निम्न दबाव के क्षेत्र और चक्रीय चक्रवाती घेरे के अगले दो दिनों तक आगे बढ़ने के कारण आगमी 24 घंटे मं उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के राहत आयुक्त को पत्र भेजकर भारी बारिश की चेतावनी देते हुए एहतियात बरतने की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बिहार और उसके आसपास स्थित है, इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक के पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर अगले 2 दिन तक आगे बढऩे की संभावना है। मानसून द्रोणिका गंगानगर, हरियाणा, फिरोजाबाद, बांदा, दक्षिण-पश्चिम बिहार, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। प्रदेश में 1 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में कल सभी संभागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है जिसके कारण अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है।

भारी बारिश की प्रबल संभावना
मौसम विज्ञानी चन्द्रा ने बताया कि प्रदेश के सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर, कोरबा में घने बादल छाए हुए हैं, सरगुजा संभाग और उससे लगे कोरबा जिलो के उत्तरी भाग में भारी बारिश की प्रबल संभावना है। प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर और इससे लगे जिलों में भारी से अति भारी बारिश और सरगुजा, बलरामपुर,जशपुर, बिलासपुर और इससे लगे जिलों में एक दो स्थान पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply