छत्तीसगढ़

बारिश के कारण घर से हुए बेघर 70 परिवार किसके भरोसे ?

धमतरी । 26 जुलाई । आफत की बारिश के बीच पिछले सप्ताह भर से बदहाल स्थिति में रह रहे भूखे प्यासे बेहाल इन 70 परिवारों का आखिर सुध कौन लेगा… जी हा धमतरी शहर में कुछ ऐसे ही मामला सामने आया जहा बीते कुछ दिनो से हो रही रुक रुक कर बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है इस बीच शहर स्थित स्टेशनपारा के घरों पर लबालब जल भराव हो गया है जलभराव के साथ ही नगर निगम के सारे दावो का पोल पट्टी भी खुल गया है

See also  आरक्षक भर्ती चयन सूची पर बवाल, कम नंबर वालों का चयन, अधिक वालों को बाहर ? युवाओं का फूटा गुस्सा

दरअसल देवर बस्ती स्टेशन पारा के 70 परिवार उस वक्त बेघर हो गया जब भारी बारिश के चलते उनके घरों में जल भराव हो गया ..बाहर से लेकर अंदर तक पानी पानी हो गए… इसके अलावा जहरीले सांपों का भी आतंक क्षेत्र में कहर बरपा रहे है एक महिला सांप के कटने पर घायल हो गई है इधर नगर निगम ने सभी परिवारों को स्नान्तरण कर पुरानी मंडी पर शिफ्ट किया है…पीड़ित लोगो ने बताया की बीते सात दिनों से मंडी पर ही जीवन यापन कर रहे है कोई पूछने तक नहीं आ रहा की भोजन पानी किए की नही … पीड़ित परिवारो का कहना है कि निगम ने मंडी में शिफ्ट तो कर दिया जा है लेकिन राशन पानी की किसी भी तरह व्यवस्था नही की जा रही है

See also  बिलासपुर रेल हादसा में बड़ी कार्रवाई, बिलासपुर डीआरएम सहित दो बड़े अफसरों का किया तबादला

इधर पीड़ितों ने बताया कि हर साल इसी तरह का आलम बन जाता है .. पीड़ित 70 परिवारों में अधिकांश महिलाएऔर बच्चे है …मौसम के ऐसे स्थिति में लोग बीमार पड़ रहे है …पीड़ित परिवार हर साल गुहार लगा लगा कर थक चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुध नहीं लिया गया इधर निगम बड़े बड़े दावे करते थकते नहीं दिखते निगम ने दम भर के दावा किया था कि नगर के सभी जगहों पर बारिश को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है पर बीते 6 दिनों से हुई बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

Related Articles

Leave a Reply