छत्तीसगढ़रायपुर

जर्जर हालत में होने से पानी की टंकी ध्वस्त… अनहोनी की आशंका के चलते नगर निगम ने की कार्रवाई

रायपुर। रायपुर में नगर निगम ने पानी की टंकी को ब्लास्ट कर डिस्मेंटल कर दिया। दरअसल, पानी की टंकी काफी जर्जर हालत में थी। इससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती थी। बच्चों, शिक्षक-शिक्षकों और नागरिकों की सुरक्षा के तहत नगर निगम जोन 9 ने यह कार्रवाई की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, नगर में एक पानी की टंकी काफी जर्जर हालत में थी। कभी भी कोई अनहोनी हो सकती थी। नगरवासियों ने जिला कलेक्टर से इसे ध्वस्त करने का अनुरोध किया था जिसके बाद कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त ने इसे ध्वस्त करने का आदेश दे दिया। नगर निगम जोन 9 ने कार्रवाई करते हुए पानी की टंकी को ब्लास्ट कर डिस्मेंटल कर दिया।

See also  जेल में कांग्रेस नेता की मौत के बाद हटाई गईं जेलर, दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ा आदिवासी समाज

Related Articles

Leave a Reply