बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत अलर्ट मोड पर, बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी
नई दिल्ली
बांग्लादेश में तख्तापलट को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है. केंद्र सरकार ने बांग्लादेश से लगे बॉर्डर के साथ-साथ नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है. BSF ने बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम को देखते हुए 4096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अपनी सभी यूनिट के लिए ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया है. बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ कमांडर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं.
डीजी ने उत्तर 24 परगना जिला और सुंदरबन इलाके में तैयारियों की समीक्षा की. कोलकाता में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश में बदलती स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने पूरे भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है और सीमा पर तैनात जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. पड़ोसी देश से लगी सीमा पर तैनात सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं और अब सभी यूनिट को पूरी तरह सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी
बांग्लादेश में सोमवार को उपद्रवियों ने प्रधानमंत्री आवास में घुसकर वहां तोड़फोड़ की. पीएम के बेडरूम में रखे सामानों को लूट लिया. बढ़ती हिंसा को देखते हुए पीएम शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है. फिलहाल वो भारत आ गईहैं. ढाका से त्रिपुरा पहुंचने के बाद शेख हसीना अपने विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंची हैं. उनका विमान भी हिंडन एयरपोर्ट पर ही मौजूद हैं.
दूसरी ओर संसद के बजट सत्र के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पार्लियामेंट भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की है. इसके साथ-साथ कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और बांग्लादेश से जुड़े हालात को लेकर जानकारी ली.
शेख हसीना को सुरक्षित जगह पर रखा जा रहा
अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, शेख हसीना ने भारत से कोई राजनीतिक सहयोग नहीं मांगा है. ऐसे में अगला कदम उन्हें ही तय करना है. फिलहाल वो गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर मौजूद हैं. देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एयरबेस पहुंचकर उनसे मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना को हिंडन एयरबेस से किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है.