अकलतरा: कोटमी सोनार मे ट्रेन से आत्महत्या करने वाला नाबालिग बलौदा का निकला
अकलतरा के कोटमी सोनार रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने वाला नाबालिग था और वह बलौदा के रहने वाले मोहम्मद नजीर वार्ड नंबर 3 का रहने वाला था बताया जा रहा है कि नाबालिग मोहम्मद सवाल फेब्रीकेशन का काम करता था और 17 अगस्त को सुबह 10.00 बजे घर में अपनी मां से बातचीत के दौरान उदास था और कह रहा था कि मेरा जीने का मन नही होता है। मां ने इसे उम्र की नादानी समझा और समझाया लेकिन घर में किसी ने कल्पना भी नही की थी कि वह ऐसा खतरनाक कदम भी उठा सकता है । घर से निकलकर दिनभर कुछ काम निपटाने के बाद रात में आने वाली ट्रेन से उसने आत्महत्या कर ली। जब सुबह लोगो ने देखा तब इसकी सूचना समाचार के माध्यम से घरवालो को हुई और घरवालो ने शव की पहचान की । 17 वर्षीय किशोर की इस खतरनाक मौत से बलौदा नगर मे शोक का माहौल है और माता-पिता और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।