छत्तीसगढ़

बालोद में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा,4 बच्चे घायल:कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया बोलीं- मरम्मत करने वाले लापरवाह ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए

बालोद : बालोद जिले में सरकारी स्कूल की छत का स्लैब गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए। जिसमें से दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया घायल बच्चों की स्थिति देखने जिला अस्पताल पहुंची। मामला प्राथमिक शाला कोरगुड़ा का है।

विधायक अनिला भेड़िया ने बच्चों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, स्कूल के मरम्मत करने वाले लापरवाह ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, शिक्षा विभाग समन्वयक भी स्कूल पहुंचे और शिक्षकों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि, अतिरिक्त कमरा शानदार बना है। उनमें कक्षाएं संचालित करनी चाहिए।

अब कमरे में लगाया गया ताला

दरअसल, जिस कक्षा में हादसा हुआ है, वहां कक्षा 5वीं के बच्चे बैठते हैं। परिजनों का कहना है कि, व्यवस्थित कमरा रहते हुए भी इस तरह जर्जर कमरों में बच्चों को बैठाया गया था। जिससे हादसा हुआ है। अब स्कूल के कमरे में ताला लगा दिया गया है।

नीचे जहां टेबल पर बच्चे बैठे, वहां गिरा छत का प्लास्टर।

नीचे जहां टेबल पर बच्चे बैठे, वहां गिरा छत का प्लास्टर।

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

इस मामले में सिविल सर्जन आर के श्रीमाली ने का कहना है कि, 4 बच्चों को चोटें आई हैं, उनकी स्थिति अभी सामान्य है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। किसी भी बच्चे को हायर सेंटर रेफर करने की कोई जरूरत नहीं है। जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

See also  युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इन 4 जिलों में 526 पुलिस पदों पर होगी सीधी भर्ती

Related Articles

Leave a Reply