तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत: साइकिल धोने के दौरान गहरे पानी में समाएं, गांव में पसरा मातम

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे घर से साइकिल लेकर घूमने निकले थे।दोनों बच्चे अपनी साइकिल से घूमते हुए तालाब के पास जा पहुँचे। जहाँ साइकिल धोने के बाद दोनों बच्चे तालाब में उतर गए और गहरे पानी मे डूबने लगे।ज ब तक लोग उन्हें बचा पाते दोनों गहरे पानी मे डूब चुके थे।
ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और घरवालों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिजन बच्चों को लेकर कांसाबेल हॉस्पिटल पहुँचे। जहाँ बच्चों की हालत गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया।घरवाले दोनों बच्चों को लेकर अंबिकापुर के एक निजी हॉस्पिटल में पहुँचे।लेकिन इससे पहले ही दोनों मासूम बच्चों की मौत हो चुकी थी।इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।बच्चों की मौत के बाद माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है।वहीं गांव में मातम छा गया है।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम केरजु बाजारपारा निवासी संजय अग्रवाल के नौ वर्षीय पुत्र अंश अग्रवाल और नवीन अग्रवाल के सात वर्षीय पुत्र आरव अग्रवाल शाम पांच बजे करीब अपनी अपनी साइकिल से घूमने निकले थे। घूमते हुए दोनों बच्चे गांव के मुख्य मार्ग से लगे तालाब के पास जा पहुँचे। वहाँ दोनों अपनी साइकिल धोने तालाब में उतरे थे। दोनों अपनी साइकिल धोने के बाद खेल खेल में गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे। जब तक आसपास मौजूद लोग दोनों को बचा पाते तब तक दोनों बच्चे तालाब में डूब चुके थे।
लोगों ने दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और घरवालों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद बच्चों के घरवाले मौके पर पहुँचे और आनन फानन में दोनों को लेकर जशपुर जिले के कांसाबेल हॉस्पिटल पहुँचे। जहाँ डॉक्टर ने उपचार से पहले ही दोनों बच्चों के मौत की आशंका जता दी थी। इस घटना में मृतक अंश अपने घर का इकलौता चिराग था। वहीं आरव का एक दो वर्षीय छोटा भाई है। इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है।माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है।