मानसिक रूप से बीमार महिला से छेड़छाड़ : ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत
पेंड्रा
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में मानसिक रूप बीमार महिला से अश्लील हरकत करते युवक को पकड़ा गया। गांव में ही नाई का काम करने वाला युवक अश्लील हरकत कर रहा था। ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर मरवाही पुलिस को सौंपा। इससे पहले भी युवक कई दफे ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
दरअसल यह पूरी घटना मरवाही थाने के दानीकुंडी गांव का है। जहां पर गांव में नाई का कम करने वाला युवक परमेश्वर श्रीवास मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। अश्लील हरकत करते हुए युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक कई बार इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है। युवक ने पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों के सामने लिखित तौर पर खुद कबूला है।
छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
वहीं कुछ दिनों पहले दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसकी मां के विरोध जताने पर, मारपीट करने के मामले में आरोपी लक्ष्मण कुमार यादव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी कर रहा था अश्लील इशारे
थाना में दर्ज रिपोर्ट अनुसार,17 अगस्त को पीड़ित बालिका ने अपनी मां को बताया कि जब वह स्कूल से घर लौट रही थी, तब किरंदुल का निवासी लक्ष्मण कुमार यादव ने उसे अश्लील इशारे किए और छेड़छाड़ की। जब बालिका ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उससे गाली-गलौज की। यह सुनकर,लड़की की मां आरोपी के पास स्पष्टीकरण मांगने गई, लेकिन आरोपी ने न केवल माँ से गाली-गलौज की बल्कि उनके साथ मार-पीट भी की।
किरंदुल थाना में दर्ज हुआ था मामला
पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया था। किरंदुल थाना ने आरोपी पर धारा 75, 296,115(2), 351(3), 126(2)बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मामले को पंजीबद्ध किया था।
रविवार को हुई गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ,निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू ने अपने टीम के साथ मिलकर आरोपी लक्ष्मण कुमार यादव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।