छत्तीसगढ़

CRPF जवान ने AK-47 से खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

तेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को एक CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना से सीआरपीएफ बटालियन के मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जवान ने AK-47 रायफल से खुद पर गोली चलाई है. यह मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है.

सीआरपीएफ 195 बटालियन के मुख्यालय में पदस्थ प्र.आर. विपिन्द्र चन्द्र सी कंपनी में पदस्थ था. आज सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे जवान अपने बैरक में गया. वहीं एके 47 रायफल राइफल निकाल कर खुद पर फायर कर दिया, जिससे गोली सीधे उसके गले पर लगी. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने जवान को मृत्यु घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मृतक जवान के परिजनों को दे दी गई है. वहीं मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply