कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा की नाली ना होने कि वजह से बरसात का सारा पानी घर में घुस गया। नगर निगम की लापरवाही और नाली न होने के कारण यह हादसा हुआ है।
दरअसल यह घटना कोरबा के राताखार की है। जहां पर लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नाली ना होने के कारण बारिश का पानी घर के अंदर घुस गया। जिसके कारण मकान की दीवार गिर गई इस हादसे में मलबे में दबने से एक बुजुर्ग ,तिरगा मालिक की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। की नाली नहीं होने के बावजूद निगम ने इस ओर धयान क्यों नहीं दिया।