छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का परिणाम 25 जुलाई को, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे जारी
रायपुर
छत्तीसगढ़ 12वीं के परिणाम को घोषित करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम रविवार 25 जुलाई को जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंड्ल ने इसे लेकर बयान जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल के मुताबिक दोपहर 12 बजे परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा परिणाम को जारी करेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in और www.results.cg.nic.in पर देख सकेंगे। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश के लगभग 2 लाख 87 हजार परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। इनमें से शत प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेने की उपस्थिति दर्ज कराई।