छत्तीसगढ़

सिलाई मशीन लेने गई युवती के साथ सामूहिक बलात्कार, 5 आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव। जिले के केशकाल थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार (गैंगरेप) का मामला सामने आया है. पांच दरिंदो ने युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया है. पीड़िता ने मामले की शिकायत 20 दिन बाद की है. मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने गैंगरेप (Gang Rape) की वारदात को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

9 अगस्त की शाम युवती सिलाई मशीन लेने के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी पांच युवकों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) किया. लेकिन बदनामी के डर से पीड़िता और उसके परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई. हालांकि, 29 अगस्त को पीड़िता और उसके परिजन केशकाल थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 70, 351 (3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू किया. वहीं रिपोर्ट दर्ज करवाने के चंद घंटों में ही कोंडागांव सायबर सेल और केशकाल पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. केशकाल पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर आज सम्पूर्ण मामले का खुलासा कर सकती है.

Related Articles

Leave a Reply