छत्तीसगढ़

रेलवे ट्रैक पर बैठकर दो दोस्त खेल रहे थे वीडियो गेम, 100 की स्पीड में आ गई ट्रेन

दुर्ग:  इंसान को अपनी जिंदगी से प्यार करना चाहिए. हम खुशकिस्मत हैं कि कुदरत ने हमें इंसान बनाया, सोचने समझने और अच्छे बुरे में फर्क करना सिखाया. पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सामने आते खतरे को देखकर भी अनदेखा करते हैं. दरअसल दुर्ग में दो बच्चे रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल फोन में वीडियो गेम खेल रहे थे तभी ट्रेन आ गई. दोनों लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घटना के बाद केस दर्ज कर लिया है.

रेलवे ट्रैक पर बैठकर खेल रहे थे वीडियो गेम: पुलिस ने दोनों लोगों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक मौके से एक साइकिल भी मिला है. जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि दोनों लोग साइकिल खड़ी कर रेलवे ट्रैक पर बैठे थे और वीडियो गेम खेल रहे थे. ट्रेन के आने का उनको पता ही नहीं चला.

वीडियो गेम की लत ने ली जान: रेलवे फाटक और रेलवे ट्रैक के आस पास अक्सर लोगों के लिए रेलवे विभाग चेतावनी लिखता है. लोगों को जागरुकता के जरिए भी रेलवे ट्रैक के आस पास नहीं जाने की हिदायत दी जाती है. बावजूद इसके लोग मानते नहीं हैं. वीडियो गेम की लत कुछ बच्चों को इस कदर लग चुकी है कि वो सबकुछ भूलकर उसी में खो जाते हैं. अगर ये दोनों बच्चे सावधान होते, रेलवे ट्रैक की जगह कहीं रहते तो इनकी जान बच जाती.

Related Articles

Leave a Reply