छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा में हिट एंड रन, बैंककर्मी गंभीर:मुरूम से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर

जांजगीर-चांपा। डॉ. प्रसाद अस्पताल के पास एक हिट एंड रन की घटना सामने आई है। मुरूम से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। घायल युवक की पहचान बसंतपुर निवासी सनत यादव (30) के रूप में हुई है।

सनत आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में फाइनेंस का काम करता है। वह रोजाना की तरह फील्ड विजिट के लिए बाइक से निकला था। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। उसके शरीर के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया।

आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रैक्टर जब्त

हादसे के बाद भागे ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने नहर पुल के पास से पकड़ लिया। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने हिट एंड रन और अवैध मुरूम परिवहन के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर बिना अनुमति के सड़क पर दौड़ रहा था।

See also  केशकाल घाट में लंबा जाम: ट्रेलर और ट्रक में आमने- सामने भिड़ंत, घंटों से आवाजाही ठप

Related Articles

Leave a Reply