छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

मोटरसाइकिल पार्ट्स चोरी करने वाला युवक और उसकी महिला सहयोगी गिरफ्तार, 49 हजार से अधिक का सामान बरामद

जांजगीर-चांपा : जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पार्ट्स और ऑयल चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 49,115 रुपये मूल्य का चोरी गया सामान बरामद कर लिया है।

मामला 8 मई 2025 का है, जब पामगढ़ के मुख्य सड़क स्थित एक ऑटोमोबाइल दुकान संचालक ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके गोदाम से मोटरसाइकिल पार्ट्स और ऑयल चोरी हो गया है। शिकायत पर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 201/25 धारा 331(4), 303(2), 117(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार जोगी (19 वर्ष) निवासी बोरसी और उसकी सहयोगी सोनिया बेगम (30 वर्ष) निवासी चण्डीपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि चोरी का माल सोनिया के घर और उसके पीछे झाड़ियों में छिपा कर रखा गया था।

पुलिस ने आरोपियों के मेमोरंडम के आधार पर चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया है, जिसमें मोटरसाइकिल के चैन स्पॉकेट, प्लग, ऑयल, क्लच सेट, बैटरी सहित कुल 49,115 रुपये मूल्य का माल शामिल है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply