छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर चांपा: ट्रैक्टर से गिरकर इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत, पहिए के नीचे आया सिर

जांजगीर-चांपा जिले में एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। नवागढ़ थाना क्षेत्र के गोधना गांव में हुई इस घटना में किशन जागेश्वर नाम का युवक ट्रैक्टर से गिरकर ट्राली के पहिए के नीचे आ गया।

घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब किशन अपने साथियों के साथ कनकपुर से ईंट लोडकर बेल्हा गांव जा रहा था। कोहरे के कारण चालक को सड़क पर बना गड्ढा नहीं दिखा और ट्रैक्टर का पहिया उसमें फंस गया। तेज रफ्तार के कारण इंजन पर बैठा किशन उछलकर सड़क पर गिर गया और उसका सिर ट्राली के पहिए के नीचे आ गया।

ट्रैक्टर ईंट लोडकर बेल्हा गांव जा रहा था।

ट्रैक्टर ईंट लोडकर बेल्हा गांव जा रहा था।

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज

घायल किशन को डायल 112 की मदद से सीएचसी अस्पताल नवागढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।

यह हादसा एक गरीब परिवार के लिए बड़ा झटका है। किशन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और एक बहन का भाई। परिवार रोजमर्रा की मजदूरी से गुजारा करता है। बेटे की मौत से मां की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।

See also  भाई ने अपने ही भाई के साथ बनाए अप्राकृतिक संबंध, फिर हत्या कर फंदे से लटकाया

Related Articles

Leave a Reply