छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जनपद पंचायत सीईओ अकलतरा की बदमिजाजी के शिकार शिक्षको ने उनके साथ मीटिंग करने से किया इंकार..जनपद के सामने जमकर की नारेबाजी

जांजगीर-चाम्पा। जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता की बदमिजाजी के शिकार शिक्षको ने उनके साथ मीटिंग करने से इंकार कर दिया और अब से राजस्व विभाग और तहसीलदार के अंडर में मीटिंग और प्रशिक्षण करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि आज अकलतरा में शिक्षकों और जनपद सीईओ हिमांशु गुप्ता की मीटिंग थी । यह मीटिंग आगामी समय में होने वाले सर्वेक्षण को लेकर थी ।

इस विषय में अपनी समस्याओं को रख रहे शिक्षकों ने जब रोजगार सहायकों और सचिवों के काम करने के तरीकों को लेकर टिप्पणी की तो अचानक सीईओ भड़क गए और अमर्यादित भाषा का उपयोग करने लगे उन्होंने सीधे शिक्षकों से कह दिया कि मेरे कर्मचारी के काम करने के तरीके पर उंगली उठाने वाले यहां से भाग जाओ और अत्यंत अमर्यादित और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया ।

इससे आक्रोश में शिक्षकों ने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया और मीटिंग कक्ष से बाहर निकल गए । इस पर तहसीलदार मैडम ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हिमांशु गुप्ता के साथ मीटिंग करने से इनकार कर दिया । शिक्षको की माफी की मांग को भी उन्होंने इंकार कर दिया है । यह विविधित्व की हिमांशु गुप्ता की है बदतमीजी पहली बार नहीं है

दरअसल, बदतमीजी और गाली गलौज उनके व्यक्तित्व का हिस्सा बन चुका है वह सचिवों के साथ इसी तरह की भाषा का प्रयोग करने की आदी है और शायद इसी रौ में वे शिक्षकों के साथ भी बत्तमीजी कर बैठे है । हिमांशु गुप्ता शायद भूल गये कि वे शिक्षकों के साथ बैठे है जो हमें जीवन का पाठ, अनुशासन और मर्यादा सीखाते है लेकिन शिक्षकों ने उन्हें जरूर बता दिया कि वे शिक्षक है और उनकी हेकड़ी उनसे नहीं चलने वाली है ।

Related Articles

Leave a Reply