छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

JANJGIR-CHAMPA BREAKING : स्कूटी सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचला, युवक की दर्दनाक मौत

जांजगीर-चाम्पा। बलौदा क्षेत्र के जावलपुर गांव में आज एक स्कूटी सवार युवा की ट्रेलर से कुचलकर मौत हो गई बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार युवक आज किसी काम से बलौदा आया हुआ था और वह लगभग 6:00 बजे अपना काम खत्म कर वापस स्कूटी से अपने घर जा रहा था । जब वह जावलपुर के पास पहुंचा तभी सामने से एक ट्रेलर आ रही थी । तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया और दैत्याकार ट्रेलर के विशालकाय पहियों ने क्षण भर में उसे युवक का प्रांणात कर दिया । मौके पर पुलिस पहुंची है लेकिन लोगों ने युवक के शव को ले जाने देने से इंकार कर दिया है। युवक की स्कूटी के नंबर के आधार पर युवक बिजरा पारा बरबसपुर का निवासी बताया जा रहा है और युवक का नाम हरिराम खैरवार बताया जा रहा है लोगों का कहना है कि जब उस युवक के परिजन आयेंगे तब शव ले जाने दिया जायेगा हालांकि आवागमन जारी है ।लेकिन फिर से एक घर का चिराग बुझ गया है ।

Related Articles

Leave a Reply