छत्तीसगढ़

ख़ौफ़नाक साजिश: पैसे न मिलने पर ननद भाभी को किया आग के हवाले

दुर्ग

जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां दो ननद ने अपनी भाभी को आग के हवाले कर दी। दोनों बहनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता की हालत नाज़ुक बताई गई है। वहीं पुलिस ने पीड़िता की दोनों ननद पर जान से मारने के प्रयास पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें पिछले दिनों तीजा के त्यौहार पर दोनों बहने घर आई हुई थी। उस वक़्त पीड़िता अपने सास के घर गई हुई थी। तब बहनों का अपने भाइयों के साथ पैसे मांगने को लेकर हुआ विवाद हुआ था।

तीजा के बाद जब पीड़िता अपने ससुराल वापस लौटी तो दोनों ननद ने अपनी भाभी से बहस कर ली और आग लगाकर जान से मारने का प्रयास करने लगी। बता दें कि यह मामला दुर्ग पद्मनाभपुर के करगाडीह इलाके का है। बहनों ने अपने भाइयों से खर्चों के लिए पैसे मांग रही थी जिस पर भाभी ने पैसे देने से इंकार कर दिया था। इस पर गुस्साई बहनों ने अपनी भाभी पर आग लगा दी। जब आग का धुंआ बाहर की ओर आने लगा तो पड़ोसियों ने देखा और तत्काल पहुंचकर पीड़िता की जान बचा ली।

Related Articles

Leave a Reply