छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बदली गई स्कूलों की टाइमिंग

रायपुर. ​छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी से केवल बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है. सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं. नया समय 2 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक लागू रहेगा. हालांकि, विद्यालय कार्यालय पहले की तरह सामान्य समय पर संचालित होते रहेंगे.

जारी आदेश अनुसार एकल पाली वाले स्कूलों में सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे. जिन स्कूलों में दो शिफ्ट लगती है, वहां पहली शिफ्ट सुबह 7 से 11 बजे और दूसरी शिफ्ट सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी.

बता दें आदेश से पहले सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक स्कूल होता संचालित था. प्रदेश में 56 लाख विद्यार्थी लगभग 56,000 स्कूल है. इन स्कूलों में 2,60,000 शिक्षक तैनात हैं.

Related Articles

Leave a Reply