छत्तीसगढ़

रायगढ़ में NTPC की कोयला खदान में लगी भीषण आग, लाखों का कोयला जलकर खाक

रायगढ़ | रायगढ़ जिले में स्थित NTPC तिलाईपाली कोल माइंस में भीषण आग लग गई है। आग इतनी तेजी से फैल रही है कि आसपास के 8 गांव इसकी चपेट में आ चुके हैं। तिलाईपाली, बिछिनारा, कुदुरमौहा सहित कई ग्रामीण इलाकों में धुएं का असर देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, आग पिछले 6 दिनों से लगातार सुलग रही है, लेकिन अब तक NTPC प्रशासन इस पर काबू नहीं पा सका है। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूर-दूर तक धुएं और आग की लपटें देखी जा सकती हैं।

कोयला खदान में लगी आग की वजह से लाखों रुपये मूल्य का कोयला जलकर बर्बाद हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।

NTPC प्रबंधन की लापरवाही सवालों के घेरे में है, क्योंकि कई दिनों से आग लगी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply