छत्तीसगढ़

CRPF जवानों को लेकर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर घाट में पलटी, 20 जवान थे सवार, 3 घायल

जगदलपुर। आज बास्तानार घाट में सीआरपीएफ जवानों से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान ट्रक में 20 जवान सवार थे, जिनमें से 3 जवानों को मामूली चोटें आई हैं। घायल जवानों का इलाज गीदम अस्पताल में किया गया। ये जवान 74,223,171 बटालियन से थे और दोरनापाल से बारसूर की तरफ जा रहे थे।

राहत की बात यह है कि सभी जवानों की स्थिति सामान्य है, और उन्हें दूसरी सीआरपीएफ वाहन में बारसूर के लिए रवाना कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply