“इंडियन आइडल” का फिनाले 40 टॉप सिंगर्स के साथ 15 अगस्त को चलेगा पूरे 12 घंटे

मुबंई/डेस्क
सोनी टीवी के टॉप रिएलिटी शो में से एक इंडियन आइडल अपने अंतिम पड़ाव पर है. बता दें, इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को तय किया गया है, जहां लगातार 12 घंटे का मैराथॉन का रखा जाएगा. 15 अगस्त को भव्य तरीके से फिनाले राउंड की तैयारी की जा रही है. इस में 12 घंटे लगातार सिंगर्स का मैराथॉन होना है, जिसमें 40 से भी ज्यादा एक्ट्र्स पेश किए जाएंगे. फिनाले राउंड में इंडस्ट्री के कई टॉप सिंगर्स भी जुड़ेंगे.
शो में एंकरिंग कर रहे आदित्य नारायण भी काफी चर्चा में रहे हैं. फिनाले राउंड में आदित्य के साथ जय भानुशाली भी को-एंकर के रूप में जुड़ेंगे. फिनाले को सेना के जवानों और उनके कंट्रीब्यूशन को याद करते हुए ट्रिब्यूट दिया जाएगा. कंटेस्टेंट आपको हर फ्लेवर के म्यूजिक के साथ परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार नजर आएंगे. वहीं जज हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड़ भी एक रॉकस्टार की तरह परफॉर्म करते नजर आएंगे. शो 15 अगस्त को 12 बजे से शुरू होगा.