देश

दुर्गा पूजा मनाई तो खैर नहीं… बांग्लादेश में हिंदुओं को धमकी, इस्लाम‍िक कट्टरपंथियों को हिंदू त्योहार पर छुट्टी भी नामंजूर

ढाका

बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने देश के हिंदू अल्पसंख्यकों को दुर्गा पूजा न मनाने के लिए खुलेआम धमकी दी है। साथ ही उनसे कहा गया है कि वे मूर्ति विसर्जन में भी शामिल न हों। दुर्गा पूजा बांग्लादेश में हिंदुओं को सबसे बड़ा त्योहार है, जो 9 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में कट्टरपंथी समूहों ने दुर्गा पूजा त्योहार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसने बांग्लादेश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय के अंदर डर पैदा कर दिया है।

कट्टरपंथी कर रहे विरोध
रिपोर्ट के मुताबिक, कट्टरपंथी इस्लामी समूह इंसाफ कीमकरी छात्र-जनता ने हाल ही में एक प्रदर्शन किया, जिसमें ढाका के सेक्टर में दुर्गा पूजा त्योहार के लिए खेल के मैदान के इस्तेमाल का विरोध किया। हिंदू समुदाय वर्षों से इस मैदान का इस्तेमाल दुर्गा पूजा के लिए करता रहा है।

प्रदर्शनकारियों के हाथ में बांग्ला में लिखी हुईं तख्तियां थी, जिस पर लिखा था कि ‘सड़क बंद करके दुर्गा पूजा न करो।’ इस बात को लेकर भी विरोध किया गया कि केवल 8 प्रतिशत आबादी वाले हिंदुओं के त्योहार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। दुर्गा पूजा को मुसलमानों के लिए परेशानी बताते हुए त्योहार पर छुट्टी को खत्म करने की मांग की गई।

भारत विरोधी बैनर की मांग
इतना ही नहीं, इस्लामिक कट्टरपंथी हिंदू नागरिकों से बांग्लादेश के लिए अपनी वफादारी साबित करने को कह रहे हैं। इसके लिए सभी मंदिरों पर भारत विरोधी बैनर लगाने की मांग की गई है। कई इलाके में मंदिरों और मूर्तियों को तोड़ने की खबरें भी आई हैं, जिसने हिंदू समुदाय की चिंता बढ़ा दी है। 22 सितंबर को लक्ष्मीगंज जिले के रायपुर इलाके में मदरसे के लड़कों ने देवी दुर्गा की मूर्तियों को तोड़ दिया।
घुसपैठियों को निकालने की बात सुन भारत से नाराज हुआ बांग्लादेश

खुलना में हिंदू नागरिकों से दुर्गा पूजा मनाने के लिए पांच लाख बांग्लादेशी टका देने की मांग की जा रही है। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं की रक्षा की बात कही है लेकिन कट्टरपंथियों को रोकने में अंतरिम सरकार नाकाम साबित हुई है।

डरे हुए हैं हिंदू
चटगांव में सनातन विद्यार्थी संसद के अध्यक्ष कुशल चक्रवर्ती ने इंडिया टुडे को बताया कि हिंदू डर के बीच दुर्गा पूजा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे मन में डर है। हम सुरक्षा के लिए सरकार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। फरीदपुर, खुलना और कई दूसरी जगहों पर मूर्तियों को तोड़ा गया है। हम दुर्गा पूजा की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन डर बना हुआ है।’

Related Articles

Leave a Reply