अनोखा मामला: सक्ती जिले के छपोरा में खुला स्टेट बैंक का फर्जी शाखा,छः कर्मचारी थे उपस्थित, मैनेजर फरार
सक्ती। आनलाइन ठगी,ओटीपी तथा पिन नंबर के नाम से अब तक लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आता था। पर सक्ती जिले में अनोखा मामला सामने आया है, जहां फर्जी बैंक शाखा खोला गया है। जिले के मालखरौदा थाना के छापोरा ग्राम में स्टेट बैंक का शाखा खुला है। जिसकी जानकारी स्टेट बैंक के अधिकारियों को नहीं है।
स्टेट बैंक के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना उन्होंने मालखरौदा पुलिस को दी मौके पर पुलिस एवम प्रशासन की टीम पहुंची एवम जांच की है। एसबीआई के अधिकारियों की शिकायत थी की इनके द्वारा स्टेट बैंक का बड़ा बैनर लगाकर बैंक का सेट अप लगाया गया था। जब जांच टीम मौके पर पहुंची तो कथित बैंक मैनेजर फरार था। शाखा में छः कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने बताया कि पत्र एवम इंटरव्यू के माध्यम से उनको एप्वॉइंट किया गया था। उन्होंने बताया की उक्त शाखा में एम्पलाई को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। उनको बाद में अन्य स्थान में पोस्टिंग किया जाता। मामले में पुलिस की टीम स्टेट बैंक के शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है।