जांजगीर चांपा
जांजगीर: कलेक्टर ने ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का किया निरीक्षण….निर्धारित मापदंड के अनुसार समय पर कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चापा
कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज जिला चिकित्सालय परिसर में बनाए जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य से संबंधित अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित मापदंड के अनुसार प्लांट निर्माण का कार्य समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। ताकि आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे, सिविल सर्जन डाँ अनिल जगत, लोक निर्माण विभाग (ई एण्ड एम) के अधिकारी उपस्थित थे।