खाद, बीज और उर्वरक के वितरण एवं सही दाम पर विक्रय पर निगरानी के लिए 351 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी….कलेक्टर ने जारी किया आदेश

जांजगीर-चांपा
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने सही गुणवत्ता वाले खाद, बीज एवं कीटनाशक निर्धारित दर पर किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए जिले में 351 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की डियूटी लगाई है। जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में खरीफ वर्ष 2021 के लिए किसानों को खाद एवं बीज के वितरण हेतु सभी 196 सहकारी समितियों एवं निजी विक्रय केन्द्रों में खाद बीज और कीटनाशक औषिधि का भण्डारण कर वितरण कार्य किया जा रहा है। वर्तमान समय में खेती संबंधी कार्य प्रगति पर है। किसानों की उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक औषधि की मांग अधिक रहती है। जिसके लिए सहकारी समितियों में जिला विपणन संघ द्वारा प्रदाय उर्वरक मात्रा निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों में भण्डारित मात्रा एवं पी.ओ.एस. (मशीन) के माध्यम से किसानों के मध्य उर्वरक वितरण किया जाना है। किसानों को निर्धारित विक्रय दर एवं पी.ओ.एस. (मशीन) से उर्वरक वितरण हेतु 351 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की डियूटी लगाई गई है।