लापता छात्र की गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी परिसर में मिली लाश, मचा हड़कंप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर बने तालाब में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके चलते पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी रोक दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद तालाब से एक युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखा है। लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इस बीच पटना निवासी एक युवक गौरह अयूब ने आशंका जताई है कि यह शव उसके बड़े भाई अर्सलान अंसारी का हो सकता है, जो पिछले तीन से चार दिनों से लापता है। गौरह अयूब ने बताया कि उसका भाई अर्सलान गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में रहकर पढ़ाई कर रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से न तो उसकी कोई खबर है और न ही फोन पर संपर्क हो पा रहा है।
परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद गौरह खुद बिलासपुर पहुंचा है। पुलिस प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि अब यह जांच की जा रही है कि तालाब में मिला शव असलम अंसारी का ही है या किसी और का। गौरह अयूब ने कहा कि उनके माता-पिता बिलासपुर आ रहे हैं, और उनके पहुंचने के बाद ही शव की अंतिम पहचान हो पाएगी।
इस घटना ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस परिसर में हजारों छात्र पढ़ते हैं, वहां एक युवक का शव मिलना बेहद चिंताजनक है। हैरानी की बात यह है कि तीन दिन तक छात्र लापता रहा, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं थी।
जानकारी के अनुसार, शव मिलने के बाद ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव की पहचान की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार किया जा रहा है। अब देखना होगा कि यह मामला आखिर कौन सी सच्चाई उजागर करता है — क्या यह एक हादसा था या किसी बड़ी लापरवाही का नतीजा?




